नजीबाबाद: - इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा ने 75% अंक लाकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया नगर के मोहल्ला हवेली तला निवासी आलम खान की होनहार पुत्री इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा कुमारी जोया खान ने 75% अंक लाकर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया है
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने होनहार छात्र को मेडल एवं प्रतीक चिंदेकर सम्मानित किया और बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जोया आगे चलकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन करेगी जोया खान के परिवार ने जोया की इस सफलता का श्रेय इसके प्रिंसिपल वह समस्त शिक्षक स्टाफ को देते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही उनकी बेटी को सफलता मिली है उन सभी का आभार व्यक्त किया