ठाकुरगंज लखनऊ :- नगर निगम जोन 6 ने गढ़ी पीर खा में एक बड़े पैमाने पर अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से रोड पर खड़ी घोड़ा गाड़ियों को हटाया गया और कुछ गाड़ियों को जप्त कर सीज कर दिया गया। लोगों का आरोप है कि पिछले लंबे समय से घोड़ा गाड़ी रोड के किनारे खड़े होने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने मौजूदा पार्षद से शिकायत की थी।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पार्षद की शिकायत पर की गई। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से रोड पर खड़ी घोड़ा गाड़ियों से यातायात और स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही थी।
अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने घोड़ा गाड़ियों के मालिकों को चेतावनी दी कि वे अपनी गाड़ियों को अवैध रूप से रोड पर न खड़ी करें। अन्यथा अगली बार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर टुडे- दानिश खान लखनऊ