शाहाबाद, हरदोई :- कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार धान लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महमंद निवासी फरमान (20) पुत्र आशिक अपनी कार से अपने दोस्त अमन (20) पुत्र मोहम्मद अनीस, सैफ (22) पुत्र गुलफाम, अंजल पुत्र शकील निवासीगण महमंद, लवी (18) पुत्र फुरकान व धीरज (25) पुत्र सुधीर निवासी सुलेमानी के साथ कार पर सवार होकर शुक्रवार रात करीब 11 बजे देशी ढाबा से खाना खाकर वापस लौट रहे थे। इसी बीच हरदोई-शाहजहांपुर हाइवे पर स्थित मामा-भांजे ढाबा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर धान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 6 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, इससे कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर ने फरमान व सैफ को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई