आईटीआई परिसर में दाम्पत्य बंधन में बंधे 614 जोड़े

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:15 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Hardoi / Local

हरदोई :- आईटीआई परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। 24 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 656 जोड़ों की शादी होनी थी जिसमें से 614 जोड़े उपस्थित रहे। समारोह की मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन, माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुखसागर मिश्र मिश्र मधुर, वरिष्ठ भाजपा नेता पीके वर्मा के साथ वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। अतिथियों ने वर वधू पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री उच्च शिक्षा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वजह से आज समाज में यह सोच आयी है कि बेटी बोझ नहीं है।
 
माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख़्यमंत्री जी बेटी को लक्ष्मी मानते हैं। उन्होंने इस सोंच को योजना के माध्यम से साकार किया है। सरकार समाज के हर वर्ग के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती ने कहा कि आज बहुत शुभ दिन है। वर वधू ने नये जीवन में प्रवेश किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले तो वह बहुत कुछ कर सकती हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना दी। उन्होंने कहा कि 35 हजार रूपये कन्या के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए हैं। वेंडर द्वारा उपलब्ध कराया गया सामान अधोमानक होने के कारण उपहार बाद में 15 दिन के अंदर दिए जाएंगे। ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर कार्रवाई की जा रही है। उपहार प्रशासन की टीम द्वारा घर तक भेजे जाएंगे। उपहार का मिलान कर लें। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा।
 
उन्होंने 23 नवम्बर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को निरस्त करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले माह सामूहिक विवाह का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि सरकार योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रही। वर व वधू समाज के दो पहिये हैं। बहू को भी बेटी की तरह मानें। समारोह के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कुछ जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया।सूचना विभाग में पंजीकृत दल प्रयास भजन कीर्तन पार्टी ने विवाह गीत प्रस्तुत किये।
 
आयोजन स्थल पर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल कैम्प लगाया गया। अग्निशमन, पुलिस कंट्रोल रूम भी मुस्तैद रहे। इस अवसर पर जिला विकास विकास अधिकारी कमलेश कुमार, उपनिदेशक कृषि डॉ नन्दकिशोर, पीडी डीआरडीए पीपी त्रिपाठी, डीएसटीओ रामप्रकाश व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 
बिजनौर टुडे लाल मोहम्मद ब्यूरो चीफ हरदोई