बिजनौर :- रविवार को पत्नी की बेरहमी से चाकू से गोदकर हत्या कर, खुद जहरीला पदार्थ पीने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की शक और मुकदमे बाज़ी के चलते रविवार को तड़के चार बजे चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।
दरअसल, मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के बुल्ला के चौराहे के पास स्थित मोहल्ला रांघडान का है। जहां के रहने वाले शहाबुद्दीन की शादी 16 साल पहले नजीबाबाद के करसम खेड़ी गांव में हुई थी। आरोपी ने रविवार की सुबह 4:00 बजे अपनी पत्नी इसराना की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और खुद भी कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शहाबुद्दीन को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कर दिया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई थी।
इस मामले में मृतका की बहन रिहाना ने निजामुद्दीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी निजामुद्दीन को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि 1 जनवरी 2024 को आरोपी निजामुद्दीन ने अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब डाल दिया था। इस मामले में उसने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया था और पति का घर छोड़कर देहरादून में रहने लगी थी।
इस केस में गवाही शुरू होने वाली थी आरोपी ने समझौते की बात कर पत्नी को बहला लिया और उसे अपने घर बुला लिया। पत्नी को डर था तो वह अपनी बहन रिहाना को भी साथ लेकर आ गई। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था जिसके चलते रविवार की सुबह सुबह तड़के 4:00 बजे सोते समय आरोपी निजामुद्दीन ने इसराना की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी।
वही इस मामले में शहर कोतवाल उदय प्रताप का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बिजनौर टुडे ब्यूरो