बढ़ापुर :- रविवार को नगर के श्री फकीर चंद्र आर्य इंटर कॉलेज में आई जे बी चैरिटेबल हॉस्पिटल की तरफ से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे डॉक्टर मोहम्मद आतिफ (जनरल फिजिशियन), डॉक्टर कहकशां हुसैन (गाइनेकोलॉजिस्ट - स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अदीबा खान (डेंटल सर्जन - दंत रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर इकबाल हुसैन (ऑप्टोमेट्रिस्ट – नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने मुफ्त ओपीडी के जरिये जरूरतमंदो को सेवाएं प्रदान की।
फ्री मेडिकल केंप में करीब 500 मरीजों का चेकअप करने के साथ जरूरी सलाह व मुफ्त दवाइयां दी गई। शाम 4 बजे तक चले केंप में मरीजों की लंबी कतार लग गई। उन्होंने बताया कि हर जुमेरात/गुरुवार को आई•जे•बी• चेरिटेबल हॉस्पिटल में फ्री ओपीडी किया जाता है ।
जिसमे सभी डॉक्टर्स को ओपीडी मुफ्त में की जाती है। इस फ्री हेल्थ कैंप में आई. जे. बी चेरिटेबल हॉस्पिटल के इंचार्ज एम एम गिल, मोहम्मद अब्दुल्लाह, फैसल नफीस, मोहम्मद अरीब, अलाउद्दीन, मोहम्मद साहिल, शुमायला रईस, रेहान, असमा, अमन कुमार, मोहम्मद सैफ, खुशी रईस शामिल रहे।
बिजनौर टुडे संवाददाता ।