धामपुर :- नगीना मार्ग स्थित नेशनल हाईवे-74 पर एक डंपर और बस की हुई भिड़ंत में करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए।गनीमत रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। सभी घायलों को मामूली उपचार के बाद छुट्टी देकर उनके गंतव्यों को रवाना कर दिया गया।
उत्तराखंड की उक्त बस देहरादून से रुद्रपुर जा रही थी कि बीच में यह घटनाक्रम हो गया। बताते हैं कि बस के आगे चल रहे डंपर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे उसके पीछे चल रही बस की भिड़ंत डंपर से हो गई।
बस और डंपर में भिड़ंत होते ही बस यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मामूली उपचार कराकर उनके गंतव्यों को रवाना कर दिया गया है। जबकि डंपर चालक अपना डंपर लेकर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक बस चालक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी।
बिजनौर टुडे संवाददाता