चिकित्सक कम होने पर सीएचसी में मरीज हो रहे परेशान

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:25 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Health

अफजलगढ़ :- क्षेत्र में बुखार तेजी से फैल रहा है। मगर, सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों का अभाव है। दो चिकित्सकों के सहारे ही पूरी अफजलगढ़ सीएचसी चल रही है। चिकित्सकों की कमी से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। अफजगलढ़ सीएचसी में आठ चिकित्सकों के पद सृजित हैं। इसमें से एक सीएचसी अधीक्षक व एक दंत चिकित्सक तैनात हैं। इनमें से दंत चिकित्सक काफी समय से छुट्टी पर चल रहे हैं। इससे पूरी सीएचसी एक ही चिकित्सक के सहारे है। चिकित्सक की कमी होने से मरीजों को परेशानी हो रही हैं।
 
सीएचसी पर इस समय 250 से अधिक मरीजों की ओपीडी है। इनमें 100 से अधिक रोगी बुखार के ही आ रहे है। वहीं पीएचसी कासमपुरगढ़ी में छह चिकित्सकों की तैनाती की गई है। जबकि वहां सीएचसी के सापेक्ष रोगियों की संख्या काफी कम है। सीएचसी पर तैनात चिकित्सक को विभागीय कार्य से जाना पड़ता है। इस स्थिति में मरीजों को रेफर कर रहे हैं।
 
चिकित्सकों की तैनाती की मांग 
 
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बुखार व अन्य रोगी पहुंच रहे हैं। लेकिन चिकित्सक न होने से रोगी निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं। पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी, पूर्व प्रधान अय्यूब अंसारी, त्रिमोहन सिंह, रोबिन अग्रवाल, तिरवेंद्र, सरफराज़, अयूब अंसारीआदि ने सीएचसी पर चिकित्सकों की तैनाती की मांग की है।
 
चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमी पुरा करने के लिए अधिकारियों से लिखित व मौखिक रूप से मांग की है। शीघ्र अन्य चिकित्सक तैनाती कराने का प्रयास किया जाएगा।...डॉ. बीके स्नेही, सीएचसी अधीक्षक, अफजलगढ़
 
बिजनौर टुडे संवाददाता