धामपुर :- क्षेत्रीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.के आर्य एड.के नेतृत्व में ग्रामीण न्यायालय परिसर में पहुंच कर प्रदर्शन कर हड़ताल कराई गई। फिर वहां से सभी अधिवक्ता उपजिलाधिकारी परिसर में पहुंच कर प्रदर्शन किया। इस बीच राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली के नाम उप जिलाधिकारी के माध्यम से पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में गत 29 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की जांच एसआईटी से कराने दोषी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही व अधिवक्ताओं पर लिखे गए फर्जी मुकदमों को वापस लेने के संबंध में दिया गया। जिसमें क्षेत्रीय बार एसोसिएशन द्वारा मांग की गई कि गाजियाबाद न्यायालय में जो पुलिस व उसके अधिकारियों द्वारा बर्बरता पूर्वक निहत्थे वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
अधिवक्ताओं पर लिखे गए फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस किया जाए। जो अधिवक्ता घायल व चोटिल हुए हैं उन्हें सहायता राशि दिलाई जाए। तत्काल प्रभाव से जिला जज गाजियाबाद का स्थानांतरण करके जिला जज के विरुद्ध निलंबन व अवमानना की कार्रवाई भी अमल में लाई जाए। उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में आए दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट जानलेवा हमले हो रहे हैं।
प्रत्येक वर्ग की अर्थात दूसरों की लड़ाई व मुकदमे न्यायालय में लड़कर उन्हें इंसाफ दिलाने का काम अधिवक्ता करते हैं लेकिन आज तक अधिवक्ता की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हुआ। जिसे अविलम्ब लागू किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में में संरक्षक हितेश भटनागर एड ,विवेक राज सोनी,शाहवाज अहमद,सलीम जावेद,सुनील कुमार शर्मा,शुभम चौहान,आयुष कौशिक,विपुल चौ., अली खान,दिनेश कुमारी,गजेंद्र वीर सिंह ,रोहिताश कुमार,सरफराज हुसैन,कृष्ण गोपाल,सुमित कुमार सिसोदिया सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
बिजनौर टुडे संवाददाता