नूरपुर:- क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर इन दिनों ओवरलोड खोई भरकर ले जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों से जहां यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा है।,वहीं आए दिन होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं का कारण साबित हो रहे हैं।
क्षेत्र की विभिन्न मुख्य सड़कों पर खोई से ओवरलोड भरे ट्रैक्टर ट्रालियां धडल्ले से दौड़ रही है। यह वाहन पूरे सडक़ मार्ग को घेर कर चलते है। इससे सामने आने वाले वाहन को साइड लेने में दिक्कत होती है। तथा यातायात बाधित होता है। काबिलेगौर है कि ये वाहन क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिस चौकियों के सामने से बेखौफ दौड़ रहे है। लेकिन चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की पैनी नजर इन पर नहीं पड़ना सवालों के घेरे में है।
क्षेत्र के सभ्रांत लोगो ने संबंधित अधिकारियों से ओवरलोड खोई भरकर चलने वाले वाहनों का चालान कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
ओवरलोड वाहन से आवागमन में हो रही बाधा
पुलिस और परिवहन विभाग मौन
बिजनौर टुडे गुणवंत सिंह राठौर