संपूर्ण समाधान दिवस - 534 में से 119 प्रकरणों का मौके पर हुआ निस्तारण - डीएम ने मलिहाबाद में की तहसील दिवस की अध्यक्षता

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:20 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Lucknow / Local

लखनऊ :- जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मलिहाबाद में तहसील दिवस की अध्यक्ष्ता की। उन्होंने बताया कि पांचों तहसीलों में कुल 534 प्रकरण आए, जिनमें से 119 प्रकरणों का निस्तारण मौक पर किया गया। शेष प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। 
 
उन्होंने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि तहसील सदर में 34 में से 8 प्रकरण का, तहसील मलिहाबाद में 128 में से 48 प्रकरण का, तहसील बीकेटी में 112 में से 34 प्रकरण का, तहसील मोहनलालगंज में 151 में से 25 प्रकरण का और तहसील सरोजनीनगर में 108 में से 4 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया।
 
शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। जनपद में पुलिस 122, राजस्व एवं पुलिस संयुक्त 07, राजस्व 238, विकास 51, शिक्षा 4, समाज कल्याण 11, चिकित्सा 01 तथा अन्य 100 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। तहसील मलिहाबाद में तहसील दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी तहसील मलिहाबाद सौरभ सिंह, तहसीलदार मलिहाबाद, पुलिस, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागोंअधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 
बिजनौर टुडे : सतवीर सिंह, लखनऊ