मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:30 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Saharanpur / Local

सहारनपुर :- दो दिन पूर्व एक बुजुर्ग महिला सुषमा नरूला के साथ हुई लूट ने पूरे थाना सदर बाजार क्षेत्र को हिलाकर रख दिया ।,जिन्हें थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह ने अपनी पुलिस एवम सर्विलांस टीम के सहयोग से लूटे गए शत प्रतिशत जेवरातों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जिनके पास मोके से दो बिना नम्बर प्लेट लगी बाईकें व अवैध असहला भी बरामद किया गया।
 
आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, मौहम्मद ज़हांगीर,सुशील कुमार,राहुल शर्मा व मय दल के साथ देहली रोड पर चेकिंग पर थे,कि अचानक सुबे सिंह को सूचना मिली की बुजुर्ग महिला सुषमा नरूला के साथ जेवरात छिनने की घटना को अंजाम देने वाले चारो टप्पेबाज बदमाश आईटीसी रोड पर किसी अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े है।इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ उस और ही भागे जहां की उनके पास सूचना थी।
 
पुलिस टीम जैसे आईटीसी रोड पर पहुंची,तो पुलिस टीम को अपनी और आता देख,चारों बदमाशो ने अपनी अपनी बाईकें स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया,जिनकी घेराबंदी करते हुए सभी बदमाशों खुर्शीद पुत्र फजलुद्दीन जाति कलन्दर, निवासी महमूदपुर घडी सदल्लापुर थाना किठौर जनपद मेरठ,हबीब पुत्र समसुद्दीन जाति कलन्दर, निवासी गुल्लर भोज कोपा कपाली थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड),सुहेल खान पुत्र बाबुखान निवासी ठण्डा नाला गुल्लर भोज थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) एवम मोहम्मद आसिफ पुत्र नियाज अहमद जाति कलन्दर निवासी रसूलपुर आबाद थाना अफजलगढ जनपद बिजनौर को आईटीसी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।जिनके कब्जे घटना से संबधित शत प्रतिशत माल सोने के आभूषण एक टाॅप्स,4 जोड़ी कुंडल,चैन,1 जोडी कंगन एवम अंगुठी बरामद किए गए।
 
और यही नहीं सभी बदमाशों के कब्जे से दो देशी तमंचे,चार जिंदा कारतूस, 2 फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिले व घटना मे प्रयोग सामग्री व 2 नाजायज चाकू भी बरामद कर लिए गए।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया। इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा नकद 25 हजार रूपए का नकद इनाम दिया गया।
 
बुजुर्ग महिला सुषमा नरूला के साथ धोखाधड़ी कर आभूषण हड़पने वाले 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,
 
पुलिस एवम सर्विलांस टीम को एसएसपी रोहित सिंह सजवान द्वारा दिया गया 25 हजार रूपए का नकद पुरस्कार*
 
बिजनौर टुडे ब्यूरो