अफजलगढ़ :- क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर आबाद में चार दिनों से वायरल बुखार से पीड़ित छह वर्षीय किशोरी की मौत हो जाने पर गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैम्प लगाकर 90 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत रसूलपुर आबाद निवासी इमरान अहमद की छह वर्षीय पुत्री आयशा परवीन की बीती रात वायरल बुखार की चपेट में आ जाने से मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया था।
सोमवार को ग्राम पंचायत रसूलपुर आबाद में पंचायत घर में स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव मे पहुंचकर वायरल बुखार से हुई किशोरी आयशा परवीन की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें खून की जांच टाइफाइड, मलेरिया डेंगू जांच की गई है। हालांकि डेंगू और मलेरिया नेगेटिव पाया गया है। डॉक्टर फहीम खान ने बताया की सभी 90 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आयशा के परिवार वालों के सात लोगों का भी परीक्षण कराया गया जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डॉक्टर फहीम खान ने ग्रामीणों को बताया कि आजकल वायरल बुखार चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि वह बांसी खाना ना खाएं तथा उबला हुआ पानी पिए तथा अपने घरों के आसपास सफाई रखें उन्होंने ग्राम प्रधान व जिम्मेदार लोगों से भी अपील की है। कि गांव में साफ सफाई का ध्यान रखें तथा गांव में छिड़काव आदि करवा दे जिससे संक्रामक बीमारियां न फेले।
इस मौके पर डॉक्टर फहीम खान के आलावा प्रदीप शर्मा,निखिल कुमार,हेमंत राणा, ग्राम प्रधान पति रईस अहमद एडवोकेट,एएनएम रीता रानी, पिंकी यादव,समाजसेवी रियाज अहमद व आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिजनौर टुडे संवाददाता