किरतपुर: - ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेमन सादात में आजाद समाज पार्टी की ओर से हाईमास्क लाइट लगाई गई है ।, जिससे गांव दुधिया रोशनी से जगमगा उठा है।
इस मौके पर बोलते हुए साहिल मेहरा ने कहा कि यह हाई मास्क लाइट सांसद चंद्रशेखर आजाद की विकास निधि से लगाई गई है। ओर लोकसभा क्षेत्र में इस प्रकार की लाईट लगवाना व विकास कार्य कराना हमारी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है,
इस मौके पर मुस्य्यब जमा खान, गौरव जाटव, शादाब खान, फुरकान अहमद, आदि लोग मौजूद रहे
बिजनौर टुडे संवाददाता: -