मंडावर :- बीते कुछ दिनों से मंडावर कस्बे में कुछ कुत्ते खूंखार हो गए थे तथा इन कुत्तों द्वारा कई लोगों को काट लिया गया था। दो दिन पूर्व भी मुख्य बाजार में एक कुत्ते का एक युवक को काटने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
जिसके अंतर्गत मंडावर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ शान तथा अधिशासी अधिकारी विकास कुमार के प्रयास द्वारा रविवार को मंडावर में कुत्ते पकड़ने का विशेष अभियान चलाया गया। रविवार को मौहल्ला बाजार मंगल में अभियान चलाकर बीस कुत्तों को पकड़ा गया।
अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि एक संस्था के माध्यम से कुत्तों को पकड़वाया गया है तथा कुत्तों की नसबंदी हेतु भेजा जाएगा। तथा आगे भी ये अभियान जारी रहेगा।
बिजनौर टुडे संवाददाता