किरतपुर :- दो बाईको व टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक की मौत हो गई ।जबकि 6 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटनाक्रम के अनुसार सालिक पुत्र याकूब व उसकी भांजी सोफिया व मुस्कान बाइक पर सवार होकर नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। जबकि उनके बराबर में चल रही बाइक पर अर्जुन उसकी पत्नी दीपा व उसकी 6 वर्षीय पुत्री अदिति निवासी ग्राम लच्छीरामपुर भी नजीबाबाद की ओर जा रहे थे। ग्राम शाहपुर सुक्खा के पास कोल्ड स्टोर के सामने दो बाइक तेज रफ्तार आ रहे टेंपो से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में टेंपो चालक की मौके पर मौत हो गई।
जबकि सालिक, सोफिया, मुस्कान, अर्जुन ,दीपा व अदिति गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें किरतपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दूसरी और मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ । जिसमें उसका नाम निजामुद्दीन पुत्र मुन्ना मिया व पता शास्त्री चौक भजनपुरा दिल्ली मिला पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
बिजनौर टुडे संवाददाता