डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने फीता काट कर किया

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:30 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Health

किरतपुर :- सरकारी अस्पताल के पास खोले गये जनता डायग्नोस्टिक सेन्टर का उद्घाटन कार्यकृम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अब्दुल मन्नान व वशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुमन्त कुमार बिजनौर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। 
 
इस अवसर पर चेयरमैन अब्दुल मन्नान ने कहा कि इस डायग्नोस्टिक सेन्टर खोले जाने से मरीजों को अब बिजनौर, नजीबाबाद आदि शहरों में नहीं जाना पड़ेगा कयोंकि इस सेन्टर पर डिजीटल एक्स रे, ब्लड टेस्ट, पैथोलोजी लैब व ईसीजी आदि की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी तथा एक माह के भीतर, अल्ट्साउंड की सुविधा में मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि इस सेन्टर का उद्देश्य गरीब व जरुरत मंद लोगो को सस्ते दामों पर सुविधा उपलब्ध  कराना है।
 
 
इस मौके पर सी.एच . सी प्रभारी डा. प्रमोद देशवाल पूर्व मन्त्री धनीराम सिंह, किसान नेता बाबू राम सिंह तोमर, एम, फैजान ख़ान समाज सेवी, मो. शादन, सभासद शायमा डा. मोज्जीयार खाँ, डा. शहाना, डा वजीर डा. दिनेश, डा. शादाब डा. आर.पी.सिंह मलिक शाहिद खान हैं. डा. अंजुम फातिमा आदि मौजूद रहे।
 
बिजनौर टुडे संवाददाता