हल्दौर :- ग्राम करनपुर गांवड़ी हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिरने से किसान की 2 बीघा ईख की फसल जलकर नष्ट हो गई । किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। ग्राम करनपुर गावड़ी निवासी योगेश शर्मा पुत्र रामा शर्मा का खेत चांदपुर मार्ग पर स्थित है जिससे होकर बिजली की हाई टेंशन की लाइन होकर गुजर रही है।लाइन को हटवाने के लिए किसान ने कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
शुक्रवार की शाम को अचानक विद्युत लाइन का तार टूटकर उसके ईख के खेत में जा गिरा जिससे उसकी ईख में आग लग गई और उसकी करीब दो बीघा ईख फसल जलकर खाक हो गई।पीड़ित किसान ने सरकार से फसल के मुआवजे की मांग की है।
बिजनौर टुडे संवाददाता