India-China Relations: ब्रिक्स सम्मेलन से इतर PM मोदी-राष्ट्रपति शी की होगी मुलाकात? चीन ने दी ये प्रतिक्रिया

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:21 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Delhi - New Delhi / International

India-China Relations: रूस के कजान में मंगलवार से ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में भाग लेंगे। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात होगी या नहीं। 

चीन के विदेश मंत्रालय ने रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की संभावित बैठक से जुड़े सवाल को टाल दिया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, इस बारे में अगर कुछ नया होगा तो हम आपको सूचित करेंगे। दोनों नेता मंगलवार से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी के कजान दौरे से पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी दी कि भारत और चीन के वार्ताकार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गश्त को लेकर एक सहमति पर पहुंच गए हैं। हालांकि, बीजिंग की ओर से इस सहमति पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जून 2020 में गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन संबंध काफी बिगड़ गए थे। दशकों बाद यह सबसे गंभीर सैन्य संघर्ष था।