घिरोर :- घिरोर बिजली विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है क्योंकि अभी तक कई बार कहने पर भी सुनवाई नहीं हुई है।
मैनपुरी के कस्बा घिरोर क्षेत्र मोहल्ला फ़र्रास में लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास सीमेंट का विद्युत पोल लगा हुआ है जो की काफी जर्जर स्थिति में है काफी शिकायतों के बाद लोहे का पोल तो लगवा दिया गया लेकिन छह महीने बीतने पर भी उस पर लाइन नहीं बांधी गई जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहा के निवासी केशव चौहान ने बताया कि इस पोल की हालत बहुत ही खराब है पोल को लोहे के तार से बांधकर हमारी बिल्डिंग पर तार से बांध दिया गया है और हमें अब बिल्डिंग का काम कराना है।
हमारी बिल्डिंग पर बंधे सपोर्ट को खोलते ही यह पोल कभी भी गिर सकता है और कोई भी इसकी चपेट में आ सकता है। इसलिए जल्द से जल्द इसके तार लोहे के पोल पर शिफ्ट किए जाएं। लॉर्ड कृष्णा स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल चौहान ने बताया कि काफी मात्रा में यहां से छोटे-छोटे बच्चे होकर निकलते हैं और पोल की हालत बहुत ही गंभीर स्थिति की है कई बार विभाग से शिकायत की गई लेकिन टेंडर नहीं होना आदि बहाने बनाकर अभी तक इस समस्या का निस्तारण नहीं किया गया है।
जसवंत सिंह, मोहन चौहान, इंद्रजीत सिंह आदि लोगों ने जल्द से जल्द इस पोल को हटवाने की मांग की है।
बिजनौर टुडे राशिद हुसैन ब्यूरो मैनपुरी