मैनपुरी :- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गाड़ीवान में शुक्रवार को एक घर में सिलेंडर लीकेज से भीषण आग लग गई। जिसमें 3 मासूम बच्चों सहित 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में एक युवती की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, घर में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में लीकेज हो गया, जिससे पूरे कमरे में आग फैल गई। घर में मौजूद लोग आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घर का मालिक गैस रिपेयरिंग का काम करता था। जिससे घर में सिलेंडर का इस्तेमाल सामान्य से ज्यादा होता था।
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया और सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी झुलसे हुए लोगों का इलाज जारी है।
बिजनौर टुडे राशिद हुसैन ब्यूरो मैनपुरी