एलाऊ :- थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासिनी रुबीना बेगम पत्नी नवीहसन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया मेरी शादी गांव के ही निवासी नवीहसन पुत्र मुन्नेअली से 13 वर्ष पूर्व हुई थी। मेरे पांच बच्चे भी है। मेरे परिवारिजन पूर्व में भी कई बार झगड़ा व मारपीट कर चुके है।
बीते रविवार को सुबह करीब 8 बजे गांव के ही राजबहादुर पुत्र सुररे अली, शान मोहम्मद पुत्र मास्टर अली, सुनील अली पुत्र जलील, नसरीन पत्नी शान मोहम्मद, समा बेगम पत्नी जमील अली, आफिया बेगम, मुनीषा बेगम, शाहिना बेगम आदि लोगों ने घर में मारपीट करते हुए घसीट कर बाहर ले गए और कहा गांव से पति पत्नी निकल जाओ नहीं तों जान से मार देंगे।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शिकायती पत्र के आधार पर थाना एलाऊ पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बिजनोर टुडे ब्यूरो चीफ राशिद हुसैन मैनपुरी