सरोजनी नगर लखनऊ: - बंथरा के जुनाब गंज स्थित प्रसाद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस ऑफ कॉलेज के छात्र विपुल बाजवा (21) की मौत के मामले में कॉलेज प्रशासन ने सोमवार को 16 छात्रों को दो माह के लिए निलंबित कर दिया है। प्रिंसिपल डॉ. शैलेश यादव ने बताया कि कॉलेज द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट में मृतक विपुल की बैच के ज्यादातर छात्र दोषी पाए गए। उन्होंने बताया कि साथ ही दो छात्र सीनियर और एक जूनियर भी शामिल पाया गया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में किसी भी प्रकार की पार्टी करने की अनुमति नहीं है, लेकिन इसके बावजूद विपुल के साथी मो. फैजल द्वारा अपनी बर्थडे पार्टी आयोजित की गई।
इतना ही नहीं नियम के विपरीत पार्टी आयोजित करने के साथ ही कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार का नशा करने करने की अनुमति न होने के बावजूद शराब पार्टी भी की गई। नियम विपरीत यह कार्य किए जाने के आरोप में सभी छात्रों को निलंबित किया गया है और मंगलवार को उनके अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी जाएगी। इसके अलावा वार्डन पर भी कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है। उधर बंथरा पुलिस ने अभी भी मृतक विपुल के पिता मुकेश बाजवा द्वारा दी गई तहरीर पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की है। वह विसरा रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
बताते चले कि बीते गुरुवार रात प्रसाद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस ऑफ कॉलेज में एमबीबीएस के थर्ड ईयर छात्र मो. फैजल द्वारा अपनी बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी। जिसमें शराब पार्टी के दौरान थर्ड ईयर छात्र स्कूल बाजवा ने भी जमकर शराब पी। जिसकी वजह से अगले दिन शुक्रवार सुबह उसकी कॉलेज परिसर में मौत हो गई थी।
बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान