लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी विमान की लैंडिंग

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:24 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Lucknow / International

सरोजनीनगर, लखनऊ: - दुबई से गुरुवार को नेपाल पहुंची फ्लाई दुबई उड़ान की नेपाल के काठमाण्डू एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो सकी। इसके बाद उक्त विमान की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट सूत्रों की माने तो दुबई से चलकर सुबह 8 बजे नेपाल के काठमांडू पहुंचने वाला फ्लाई दुबई विमान (एफजेड 1133) गुरुवार सुबह 8 बजे काठमांडू पहुंचा तो वहां एटीसी से उसकी लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। वह काठमांडू एयरपोर्ट पर कई चक्कर काटता रहा। बाद में उसे डायवर्ट कर लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट भेज दिया गया। जहां यह विमान सुबह 8:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरा।
 
इस दौरान विमान में सवार यात्रियों को विमान में ही बैठाए रखा गया। करीब डेढ़ घंटे बाद विमान को पुनः काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया। फिलहाल एयरपोर्ट अधिकारियों की माने तो काठमांडू एयरपोर्ट के पास विमान के पहुंचने पर जीपीएस कनेक्ट नहीं हो पा रहा था। जिसकी वजह से विमान को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। हालाकि बाद में कनेक्टिविटी सही होने पर विमान को काठमांडू रवाना कर दिया गया।
 
बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान