सरोजनीनगर लखनऊ :- सरोजनीनगर में सोमवार शाम अचानक गुम हुई 3 साल की बच्ची को पुलिस ने घंटे भर में ढूंढ निकाला। बाद में परिजनों को सूचना देकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया। खोयी बच्ची को पाकर परिजनों में खुशी का ठिकाना ना रहा। उन्होंने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया।
सरोजनीनगर थाने के उप निरीक्षक अंकित बालियान के मुताबिक अमौसी गांव के हिंदू खेड़ा निवासी प्रमोद धीमान की पत्नी नीलम धीमान सोमवार शाम करीब 5:35 बजे अपनी तीन वर्षीय बेटी आध्या को लेकर सास विशुनदेई के साथ ननद मोहिनी की शादी के लिए गहने खरीदने अमौसी बाजार में एक ज्वेलर्स दुकान पर गई थी। वह दुकान पर सामान खरीदने लगी, तभी उसकी बच्ची आध्या कहीं गुम हो गई। काफी खोजबीन के बाद नीलम ने अमौसी पुलिस चौकी पहुंचकर उप निरीक्षक अंकित बालियान से बताया।
जानकारी मिलने के बाद दरोगा अंकित बालियान ने आसपास काफी दूर तक लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। जिसके बाद दुकानों में लगे कैमरों की फुटेज के आधार पर दरोगा ने बच्ची को 1 घंटे के अंदर दुकान से करीब 1 किलोमीटर दूर इंडियन गैस बॉटलिंग प्लांट स्थित शुभम पैलेस के पास खोज निकाला। बच्ची वहां अकेले खड़ी रो रही थी। लेकिन इस दौरान बच्ची की मां नीलम धीमान का रो-रोकर बुरा हाल था। उसने बच्ची के गम में गुस्से में आकर अपना सर पटक कर फोड़ डाला। हालाकि बाद में दरोगा ने बच्ची को ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बच्ची को पाकर नीलम सहित सभी परिजन खुशी से फूले नहीं समाए। अंत में उन्होंने दरोगा अंकित बालियान की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
बिजनौर टुडे संवाददाता इदरीश खान