संडीला, हरदोई :- जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा 315 बोर और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जनपद में अवैध शस्त्र के निर्माण व बिक्री करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को संडीला थाना पुलिस ने राजेश उर्फ छोटेलाल पुत्र बैजू निवासी ग्राम अटवा थाना संडीला, हरदोई को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रभात मिश्रा, हेड कांस्टेबल दिवाकर व कांस्टेबल कृष्णमूर्ती शामिल रहे।
बिजनौर टुडे मुनीश कुमार जिला क्राइम संवाददाता हरदोई