मूल निवास भू-कानून तांडव रैली निकाली - आंदोलनकारी तांडव और पुलिस में झड़प

news-details
news-details

Mohd Musharraf
Post Date:25 Oct 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttarakhand - Dehradun / Politics

मुख्यमंत्री आवास जा रहे थे  पुलिस ने रोका 
 
देहरादून: - उत्तराखंड में भू कानून को लेकर  युवा से लेकर बुजुर्ग सड़कों पर हैं ।उनकी एक ही मांग है कि उत्तराखंड में मूल निवास भू कानून लागू हो ।परेड ग्राउंड से सीएम आवास कुछ करने के लिए दमखम के साथ निकली । आंदोलनकारी और पुलिस की झड़प हुई है उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया । जिस पर पुलिस से आंदोलनकारी की झड़प हो रही । दरअसल देहरादून में गुरुवार सुबह करीब 11:00 मूल निवास 1950 और सशक्त दुकानों की मांग को लेकर यूकेडी राष्ट्रीय रीजनल पार्टी सहित विभिन्न दलों में सैकड़ो की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तांडव रैली निकाली।
 
इस रैली में जहां आंदोलनकारी परेड ग्राउंड से ढोल नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले ।जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल रहे ।लेकिन उन्हें कुछ ही दूरी पर पुलिस द्वारा । बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया ।देहरादून में इन सब रीजनल पार्टियों और यूकेडी ने तांडव रैली का आयोजन किया था जो अभी चल रही है।
 
फैयाज अहमद बिजनौर टुडे