बिजनौर से किरतपुर जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी-आधा दर्जन घायल

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:13 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Local

बिजनौर :- मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के किरतपुर रोड स्थित स्वाहेड़ी के पास एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे करीब 6 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बस सवारी भरकर बिजनौर से किरतपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस स्वाहेड़ी के पास पहुंची, अचानक वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई।
 
बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, और सभी सवारियों में घबराहट फैल गई। इस दौरान बस में सवार यात्री फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय राहत दल पहुंच गए।
 
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है, और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि बस के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
 
यह हादसा सवारी से भरी बस के पलटने के कारण यात्रियों के लिए खतरनाक साबित हुआ, लेकिन समय रहते पुलिस और राहत दल ने घायलों को बचा लिया। अब पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
 
बिजनौर टुडे ब्यूरो