शेरकोट में आवारा कुत्तों का आतंक

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:10 Dec 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Uttar Pradesh - Bijnor / Local

बिजनौर: - शेरकोट थाना क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ता जा रहा है। कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनके हमले से लोग खासकर बच्चे डरे हुए हैं। इन घटनाओं के बाद अभिभावक अपने बच्चों को घरों में कैद करने पर मजबूर हैं। हाल ही में एक घटना में आवारा कुत्ते ने एक बच्चे का अंगूठा तक काट लिया। नगरवासियों में कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रशासन द्वारा ठोस कदम न उठाए जाने को लेकर आक्रोश है।
 
जानकारी के मुताबिक, शेरकोट थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में आवारा कुत्तों ने तीन बच्चों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। 1 दिसंबर को मोहल्ला नौंधना के रहने वाले खुर्शीद के 4 वर्षीय बेटे नौमान को कुत्ते ने खेलते समय मुँह पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 3 दिसंबर को मोहल्ला शेखान के साबिर के 9 वर्षीय बेटे फरहान को कुत्ते ने मुँह और पैर में काटा, उसे भी एंटी-रेबीज डोज देकर दिल्ली रेफर किया गया। तीसरी घटना में मोहल्ला नौंधना के खुर्शीद के 8 वर्षीय बेटे अलीशान को कुत्ते ने उसके दाए हाथ का अंगूठा खा लिया, जिससे उसका अंगूठा पूरी तरह से जड़ से खत्म हो गया।
 
इन घटनाओं के बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे नगरवासियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि अगर कुत्तों से निजात नहीं दिलाई गई, तो वे जल्द ही नगर में बड़ा प्रदर्शन करेंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन को इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी करना चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं से बच्चों और अन्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके
 
बिजनौर टुडे ब्यूरो