बिजनौर टुडे संवाददाता नूरपुर। मंगलवार की देर शाम नूरपुर मुरादाबाद मार्ग पर गांव अस्करीपुर के पास एक इडिगो कार अचानक धू धू कर जल उठी। कार सवार पिता पुत्र बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सात बजे मुरादाबाद जनपद के थाना मंझौला थानार्गत बुद्धि बिहार निवासी नेवी में तैनात नितिन यादव अपने पिता सेवानिवृत्त दारोगा राजेंद्र सिंह की आंख बनवाकर चांदपुर से अपनी इडिगो कार द्वारा वापस घर जा रहे थे। जब नूरपुर मुरादाबाद मार्ग पर गांव अस्करीपुर में आभा फार्म के सामने पहुंचे तो कार में धुंआ उठता देख कार रोककर बोनट खोला तो आग ने विकराल रुप ले लिया। कार को आग की लपेट में देख उन्होंने अपने पिता को कार से सकुशल बाहर निकाला। उधर,देखते देखते कार जलकर स्वाहा हो गयी। बाद में पिता पुत्र अन्य वाहन से गंतव्य के लिए रवाना हो गये।