धामपुर: - उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए महिला सुरक्षा एवं महिला जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के अंतर्गत पुलिस प्रशासन की ओर से महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए महिला सुरक्षा एवं महिला जागरूकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। नगर की इंदिरा नगर कॉलोनी में समाजसेवी महिला मनोज रानी के आवास पर आयोजित इस विचार गोष्ठी में धामपुर में स्थापित महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक रीता रानी ने महिलाओं का आवाह्न किया कि वह अपने साथ घटित होने वाली किसी भी प्रकार की घटना को छुपाए नहीं,बल्कि पुलिस प्रशासन को बताएं।ताकि घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए उन पर अंकुश लगाते हुए प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा सके।
गोष्ठी में हिंदू रक्षा सेना की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या चौधरी ने अपराधों की रोकथाम के लिए महिलाओं से पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की बात कही।इसके अतिरिक्त क्षत्रिय राजपूत संगठन महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीनू सिसोदिया ने महिलाओं से प्रत्येक स्तर पर जागरूकता बनाए रखने का संदेश दिया।
इस मौके पर पर महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 181,वूमेन पावर लाइन नंबर 109, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, में एम्बुलेंस नंबर 108 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि उपलब्ध कराते हुए इन नंबरों की योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी। गोष्ठी में महिला उप निरीक्षक रुचि रानी,महिला कांस्टेबल प्रवीण रानी,हिना रानी सहित उपस्थित महिलाओं की ओर से रीना राजपूत, भावेश राजपूत,सोनी अग्रवाल,बीना चौहान,मनोज रानी आदि ने समसामयिक विचार प्रस्तुत किए।
बिजनौर टुडे संवाददाता