बिजनौर :- शांति नगर कलोनी के रहने वाले योगेश की शादी चार साल पहले नगीना में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हुआ था। आरती पुत्री सूरज किरतपुर की रहने वाली से शादी के कुछ दिन बाद ही आरती का परिवार योगेश के परिवार व योगेश के साथ काफ़ी बार हमला व फ़र्ज़ी मुकदमे मे फ़साने की कोशिश कर चूका है।
योगेश के माता ओमवती पिता जयराम सिंह गरीब व बूढ़े होने के कारण घर मे ही रहते है और सिर्फ काम करने वाला योगेश ही पुरे परिवार का पालन पोषण करता है ।लेकिन कहते है मुसीबत बार बार आती है योगेश जहाँ काम करता था वहा से भी योगेश को हटा दिया गया है।
योगेश ने अपने व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है और योगेश का कहना है मे गरीब व्यक्ति हु मुझे काम की भी जरूरत है मे इस वक्त काफ़ी परेशान हु मेरी मदद प्रशासन द्वारा की जाए।
बिजनौर टुडे ब्यूरो