बिजनौर :- शनिवार को तहसील सदर बिजनौर में जिलाधिकारी बिजनौर की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र के त्वरित निस्तारण के निर्देश के कम में उपजिलाधिकारी बिजनौर द्वारा नायब तहसीलदार दारानगर अतुल भगत की अध्यक्षता में टीम का गठन कर ग्राम जीतपुरा परगना दारानगर तहसील बिजनौर जनपद बिजनौर की गाटा सं० 14 रास्ता की सरकारी भूमि पर हो रखे अवैध निर्माण कर पक्की दीवार खडी कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे राजस्व टीम व पुलिस बल की उपस्थिति मे अवैध निर्माण हटवा कर रास्ता कब्जा मुक्त कराया गया।
नायब तहसीलदार दारानगर अतुल भगत के नेतृत्व में लेखपाल हर्ष तोमर, दीपक शर्मा, सचिन कुमार, अमीन सूरजमल आदि मौके पर उपस्थित रहे।
बिजनौर टुडे ब्यूरो