बिजनौर :- पुलिस के एक सिपाही को वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। घटना के बाद जिले के एसपी अभिषेक ने सिपाही विशाल मलिक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी।
जानकारी के अनुसार, बिजनौर में आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही विशाल मलिक ने अपनी पुलिस वर्दी में एक रील बनाकर उसे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया। इस वीडियो के वायरल होते ही यह मामला प्रशासनिक स्तर पर सामने आया, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
सिपाही विशाल मलिक द्वारा वर्दी में रील बनाए जाने का मामला एसपी अभिषेक के संज्ञान में आया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही विशाल मलिक को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच का आदेश दिया और मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी।
बिजनौर टुडे ब्यूरो