बिजनौर :- गाजियाबाद जिला जज द्वारा 29 अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर कराए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में बिजनौर बार एसोसिएशन के आहवाहन पर अधिवक्ता आज चौथे दिन भी हड़ताल पर रहेध अधिवक्ता पूरे दिन 10 जनपद न्यायालय के समक्ष धरने पर डटे रहे तथा न्यायालयों में चौथे दिन भी कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा।
जिला बार अध्यक्ष चौधरी यशपाल चार सिंह कि अध्यक्षता तथा महासचिव विशाल अग्रवाल के संचालन में 10 जनपद न्यायालय के सामने धरने पर डेट अधिवक्ताओं ने दो ट्रक कहा कि जब तक गाजियाचाद के अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिलता अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे च कल बुधवार को बार अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह के नेतृत्व में बार एसोसिएशन बिजनौर का एक प्रतिनिधि मंडल गाजियाबाद पहुंचा तथा वहां के अधिवक्ताओं को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
गुरुवार के धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रवीर सिंह गहलीत, उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष बलवंत सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष संजीव अग्रवाल बबली, राजीव चौहान, अजय कुमार, बाबू हुकुम सिंह पूर्वएडीजीसी राजकुमार गुहा, बिजेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, जावेद सईद, समर सिंह, ममतेश चौहान सिंह, रणजीत सिंह, अलोक गोविल, प्रेरणा, सुनील त्यागी, नवदीप सिंह, करतार सिंह, रिंकू सिंह, सलीम जावेद, नदीम आजाद, नरदेव सिंह, नरेश चौधरी, रमेश सैनी धामपुर, संघ प्रिय बौद्ध, सुचारु भारद्वाज, महेंद्र सैनी, शंभू सिंह, निपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह चौहान, आर के आर्य, ऑकत कुमार, मोहित राठी, परवेंद्र सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
बिजनौर टुडे ब्यूरो