यदि कोल्ड ड्रिंक पीते हो तो RO का वेस्ट पानी भी पी लिया करो डॉ अर्चिता महाजन 2 लीटर कोल्ड ड्रिंक का RO 1 लीटर 900 ML वेस्ट पानी निकालता है

news-details
news-details

Bijnor Today
Post Date:15 Nov 2024

Mail Facebook LinkedIn Print Twitter Whatsapp
Home - Punjab - Amritsar / Health

डॉ अर्चिता महाजन न्यूट्रीशन डाइटिशियन एवं चाइल्ड केयर होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एवं ट्रेंड योगा टीचर नॉमिनेटेड फॉर पद्मा भूषण राष्ट्रीय पुरस्कार और पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित ने बताया कि हमारे देश की नई पीढ़ी कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड पर बहुत डिपेंड हो गई है। इसी के चलते विदेशी रहना सहन अपने की होड लगी हुई है। एक तरफ तो हम हिंदुस्तानी आरो का पानी ही हर जगह पीते हैं दूसरा पानी हजम नहीं होता ऐसा बोला जाता है इसी चक्कर में हजारों लीटर पानी रोज घरों में वेस्ट हो जाता है।
 
आज मैं आपको एक बात बताऊंगी आप इसे घर पर जरूर टेस्ट करें मैंने तो किया है 2 लीटर कोल्ड ड्रिंक की बोतल ले उसमें RO  की इनकमिंग पाइप डाल दे दूसरी तरफ वेस्ट पानी वाली पाइप अलग से एक पतीले में डालें अब RO  का स्विच ऑन करें थोड़ी देर बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतल खाली हो जाएगी और आपका पतीला भी भर जाएगा। और यह लगभग उतना ही वेस्ट पानी होगा जितना कोल्ड ड्रिंक की बोतल में था अब आप RO  का साफ पानी वाला बक्सा देखें उसमें सिर्फ 100  ही पानी होगा। तो इसका सीधा सा यह अर्थ हुआ यह कोल्ड ड्रिंक वाली कंपनियां हमें RO  का वेस्ट पानी ही पिला रही है। तो फिर आप क्यों हजारों लीटर पानी रोज वेस्ट कर देते हैं। बात मत इतनी सी है यदि आप कोल्ड ड्रिंक पी सकते हैं तो  RO का वेस्ट पानी भी पी सकते हैं। और यदि RO  का वेस्ट पानी आपको नुकसान करता है तो कोल्ड ड्रिंक भी नुकसान कर सकती है।
 
बिजनौर टुडे संवाददाता 
पंजाब